विनेश फोगाट को बुधवार को फाइनल खेलना था. ऐसे में फाइनल से पहले उनका जब वजन हुआ, तब उनका वेट 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक निकला. ऐसे में विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया और उन्हें अब कोई मेडल नहीं मिलेगा.
मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्री-स्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है. विनेश फोगाट का फाइनल मैच से पहले हुए वजन में 100 ग्राम वजन अधिक पाया गया है, ऐसे में नियमों के तहत उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया. इसका मतलब है कि विनेश फाइनल नहीं खेलेंगी. इस खबर से करोड़ों फैंस का दिल टूटा है क्योंकि विनेश से फैंस को पेरिस में गोल्ड की उम्मीद थी. वहीं इसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं.
विनेश ने मंगलवार को तीन बाउट खेली थीं. विनेश ने पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. विनेश ने तीन-तीन फाइट खेली थी, ऐसे में तय था कि उनका वजन बढ़ेगा, क्योंकि उन्होंने हर फाइट से पहले खुद को तरोंताजा करने का प्रयास किया होगा.
सूत्रों की मानें तो देर रात सेमीफाइनल के बाद ही विनेश, उनके कोच और स्पोर्ट स्टाफ को विनेश के बढ़े हुए वजन की जानकारी थी. सेमीफाइनल के बाद विनेश का वजन करीब 52.7 किलोग्राम था. ऐसे में विनेश ने अपना वजन कम करने के लिए सभी प्रयास किए. विनेश ने पूरी रात वर्कआउट की. विनेश ने पूरी रात ना तो खाना खाया और ना ही पानी पिया. उन्होंने साइकिलिंग की, जॉगिंग की, स्किपिंग की और हर तरह के प्रयास किए, जिससे उनका वजन कम हो.
More Stories
2024 में कब है दीवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन बनाए जाने वाले भोग
Matar Pulao Recipe: अगर खाना बनाने का न करें मन तो डिनर में फटाफट बनाएं मटर पुलाव, ये आसान रेसिपी आएगी काम
Gram Flour: क्या पकौड़ों को देखकर बेकाबू हो जाती है आपकी ज़ुबान, तो आज ही करना सीखिए असली और नकली बेसन की पहचान