Sawan Shivratri 2024: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए, इस महीने के दौरान शिवरात्रि का त्योहार सावन व्रत रखने वाले सभी भक्तों के लिए और भी खास हो जाता है. इस साल 2 अगस्त को रखा जाएगा सावन शिवरात्रि का व्रत. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती से हुआ था. सावन शिवरात्रि के दौरान, लोग व्रत रखते हैं और शिवलिंग की पूजा करते हैं. काशी विश्वनाथ, बद्रीनाथ धाम और अन्य सहित लोकप्रिय शिव मंदिर साल के इस समय के दौरान विशेष पूजा और दर्शन की व्यवस्था होती है. तो चलिए जानते हैं इस दिन कैसे करें पूजा, क्या है महत्व और भोग रेसिपी.
शिवरात्रि स्पेशल खीर रेसिपी- (Shivratri Special Bhog Recipe)
खीर एक बहुत ही लोकप्रिय डिज़र्ट है और इसे ठंडा करके खाने का स्वाद ही अलग है. सावन शिवरात्रि के मौके पर आप इस खीर को बनाकर खा सकते हैं. मंदिरों में भी इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. चावल की खीर को ड्राई फ्रूटस, दूध, किशमिश, चीनी और इलाइची पाउडर डालकर बनाया जाता है. यहां देखें चावल की खीर
सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त- (Sawan Shivratri Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर होगा. इसलिए इस बार 02 अगस्त को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी.
सावन शिवरात्रि पूजन विधि- (Sawan Shivratri Pujan Vidhi)
इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें. पूजा अनुष्ठान शुरू करने से पहले पूजा कक्ष को साफ कर लें. भगवान शिव की प्रतिमा और शिवलिंग का जलाभिषेक करें. पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें. अलग-अलग फूल, बेल पत्र, भांग और धतूरा चढ़ाएं. सफेद चंदन से शिव जी के माथे पर त्रिपुंड बनाएं. दीया जलाएं और भगवान शिव को खीर का भोग लगाएं.
More Stories
2024 में कब है दीवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन बनाए जाने वाले भोग
Matar Pulao Recipe: अगर खाना बनाने का न करें मन तो डिनर में फटाफट बनाएं मटर पुलाव, ये आसान रेसिपी आएगी काम
Gram Flour: क्या पकौड़ों को देखकर बेकाबू हो जाती है आपकी ज़ुबान, तो आज ही करना सीखिए असली और नकली बेसन की पहचान