दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की रूस यात्रा पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन को खत्म करने की अपील दी. उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान से कोई समाधान नहीं निकलने वाला है. रूस और यूक्रेन पिछले दो साल से युद्ध कर रहे हैं.यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पीएम मोदी की यह पहली रूस यात्रा है.यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को डिनर के लिए अपने आधिकारिक आवास ‘नोवो-ओगरियोवो’पर आमंत्रित किया था. इस दौरान पुतिन ने भारत की प्रगति के लिए किए गए कामों के लिए पीएम मोदी की तारीफ की.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से क्या कहा
मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात में पीएम मोदी ने उनसे कहा कि युद्ध के मैदान पर कोई समाधान नहीं खोजा जा सकता है.पीएम मोदी ने डिनर के दौरान पुतिन से कहा, “भारत ने हमेशा क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता सहित संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करने की अपील की है.युद्ध के मैदान पर कोई समाधान नहीं है. बातचीत और कूटनीति ही आगे का रास्ता है.”दौरान पीएम मोदी ने रूस की सेना में धोखे से भर्ती किए गए भारतीयों का मुद्दा भी उठाया. सूत्रों के मुताबिक रूस ने ऐसे लोगों को छोड़ने का भरोसा दिया है.माना जाता है कि 20 से अधिक भारतीय यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में रूस की ओर से लड़ रहे हैं.इन लोगों को भारतीय ट्रेवल एजेंटों ने अधिक सैलरी वाली नौकरी दिलाने के बहाने रूस भेजा था. वहां उन्हें युद्ध के मैदान में भेज दिया गया.
More Stories
2024 में कब है दीवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन बनाए जाने वाले भोग
Matar Pulao Recipe: अगर खाना बनाने का न करें मन तो डिनर में फटाफट बनाएं मटर पुलाव, ये आसान रेसिपी आएगी काम
Gram Flour: क्या पकौड़ों को देखकर बेकाबू हो जाती है आपकी ज़ुबान, तो आज ही करना सीखिए असली और नकली बेसन की पहचान