December 22, 2024

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

Paris Olympics 2024: कभी पानी से लगता था डर, अब ओलिंपिक में 14 साल की ‘जलपरी’ से बड़ी उम्मीदें

Paris Olympics 2024 Dhinidhi Desinghu, खेल के महाकुंभ में 10,000 से अधिक एथलीट पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे, जिनमें भारत से 117 एथलीट हिस्सा लेंगे. इस बार ओलंपिक में ब्रेक डांसिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग और स्केटबोर्डिंग जैसे कुछ नए गेम शामिल किए गए हैं. पेरिस ओलंपिक से भारत को काफी उम्मीदें हैं.भारतीय खिलाड़ियों की नजर टोक्यो ओलंपिक से भी बेहतर प्रदर्शन करने पर है

Paris Olympics Dhinidhi Desinghu: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है जो 11 अगस्त तक चलेगा. इसबार के ओलंपिक में भारत की ओर से 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं जिसमें सबसे युवा एथलीट धिनिधि देसिंघु हैं. धिनिधि देसिंघु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में उतरेंगी. उनकी उम्र इस समय महज14 साल है .देसिंघु पेरिस ओंलिपक में भारतीय दल की सबसे युवा सदस्य हैं. बता दें कि देसिंघु 9वीं कक्षा की छात्रा हैं, देसिंघु को ओलंपिक में यूनिवर्सिलिटी कोटा के जरिए क्वालीफाई करने का मौका मिला है. बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में धिनिधि देसिंघु भारत की दूसरी सबसे युवा एथलीट हैं. उनसे पहले साल 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में महिला स्विमर आरती साहा ने भाग लिया था तो उस समय उनकी उम्र महज 11 साल थी. (Dhinidhi Desinghu swimming, youngest Indian)