December 22, 2025

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

Kulhad Chai Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है माटी के कुल्हड़ की चाय, यहां जानें फायदे

Kulhad Chai Benefits: प्लास्टिक के कप में डाली गई गर्म चाय कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा पैदा कर सकती है, लेकिन अपनी देसी कुल्हड़ आपको ऐसे किसी जोखिम में नहीं डालती बल्कि सेहत को लाभ पहुंचती है.

ट्रेन के सफर में अक्सर आपने चाय-चाय आवाज लगाते हॉकर के हाथ में मिट्टी की कुल्हड़ देखी होगी, जिसमें गर्मागर्म चाय भर कर वह यात्रियों को परोसता है और यात्री भी इस चाय की चुस्की के साथ यात्रा का पूरा मजा लेते हैं. नुक्कड़ की दुकानों पर भी ये मिट्टी वाली कुल्हड़ नजर आ जाती है. इस कुल्हड़ में चाय पीने का अपना ही मजा है. इन माटी की कुल्हड़ों में चाय पीने का पूरा फील तो आता ही है, साथ ही ये केमिकल फ्री प्रोडक्ट आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है. जी, हां प्लास्टिक के कप में डाली गई गर्म चाय कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा पैदा कर सकती है, लेकिन अपनी देसी कुल्हड़ आपको ऐसे किसी जोखिम में नहीं डालती बल्कि सेहत को लाभ पहुंचती है. आइए कुल्हड़ में चाय पीने के फायदों के बारे में जानते हैं.

कुल्हड़ में चाय पीने के फायदे-
1. नेचुरल प्रोडक्ट

मिट्टी वाले कुल्हड़ बिल्कुल प्राकृतिक होते हैं, इनमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं होता, ऐसे में इनमें चाय पीने से आपको किसी बीमारी का खतरा भी नहीं रहता. जबकि फोम या प्लास्टिक केमिकल युक्त होते हैं.

3. घातक रोग से बचाए

प्लास्टिक के कप में चाय पीना घातक रोगों को न्योता देने जैसा है. प्लास्टिक में गर्म चाय डालने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा रहता है, जबकि कुल्हड़ पूरी तरह नेचुरल है और इसके साथ ऐसा जोखिम नहीं होता.
गैस रखे दूर

मिट्टी वाली कुल्हड़ में अल्कलाइन होता है जो पेट में गैस नहीं बनने देता. कुल्हड़ वाली चाय पीने से गैस या एसिडिटी की संभावना कम रहती है.

कुल्हड़ वाली चाय

सामग्री
1लोग
1कप दूध
1चम्मच चीनी
1/2 कप पानी से कम
2 चम्मच चायपत्ती
1 अदरक छोटी सी टुकड़ा
2 इलाइची
1 कुल्हड़

1. एक सस्पेंड ले उसमे 1कप दूध हाफ कप से भी कम पानी डाले आप चाहे तो पानी नहीं भी डाल सकते है उसे गैस पर रखे।
2. दूध में उबाल आने लगे तो चाय पत्ती डाले फिर चीनी डाले फिर उसमे अदरक और इलायची डाले और धीमी आंच पर अच्छे से खोलने दे।
3.दूसरे गैस पर एक कुल्हड़ को रखे उसे गर्म होने दे। उसे चारों तरफ से शेक ले।
4.एक बर्तन ले उसमे गर्म किए हुए कुल्हड़ को रखे उसमे चाय को छान ले ।
5.चाय को एक दूसरे कुल्हड़ या कप में रखे और गर्म गर्म कुल्हड़ वाली चाय का मजा लीजिए ।