Kitchen Hacks: चिली पनीर तो आपको पसंद ही होगा। अक्सर आप होटल में जाकर चिली पनीर ज़रूर ऑडर करते होंगे। चालिए आज हम आपको होटल जैसे चिली पनीर घर में बनाना बताएंगे। इस रेसिपी की मदद से आप फटाफट सिर्फ 10 मिनट में चिली पनीर बनकर तैयार कर सकते हैं। चिली पनीर को आप नूडल्स, फ्राइड राइस या रोटी और पराठे के साथ खा सकते हैं। ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। बच्चों से लेकर बड़ो तक को चिली पनीर पसंद होता है। चिली पनीर स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा होता है।
सामग्री
करीब 300 ग्राम पनीर, 2 मीडियम शिमला मिर्च, 1 बड़ा प्याज, हरी मिर्च और 2 बारी कटी स्प्रिंग अनियन यानि हरी प्याज, 1 टमाचर, 3-4 कली लहसुन और बहुत थोड़ी अदरक।
चिली पनीर की आसान रेसिपी
सबसे पहले शिमला मिर्च, प्याज और पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें और हरी प्याज को बारी काट लें।
एक पैन में 2 चम्मच तेल डालकर पहले प्याज, शिमला मिर्च और हरी प्याज को हल्का फ्राई कर ले।
पैन में 1 चम्मच तेल और डालकर पनीर को भी हल्का फ्राई कर लें।
अब कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर इसमें बारीक कटा लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डाल दें। अब इसमें टमाटर डाल दें।
अब 1 छोटा पैकेट चिली पनीर का मसाला लें और उसे 2 कप पानी में मिलाकर घोल बना लें। इस घोल को कड़ाही में डाल दें और चलाते रहें।
अब इसमें प्याज, शिमला मिर्च, हरी प्याज और पनीर मिक्स कर दें।
थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं। नमक अपने स्वाद अनुसार डाल दें।
तैयार है एकदम मार्केट जैसा टेस्टी चिली पनीर।
आप इसे फ्राईड राइस, नूडल्स या फिर रोटी और पराठे के साथ खा सकते हैं।

More Stories
Kulhad Chai Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है माटी के कुल्हड़ की चाय, यहां जानें फायदे
सफला एकादशी पर बन रहे कई शुभ-अशुभ योग, पंचांग से जानें राहुकाल का समय
तांबे की बोतल इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है? क्या कॉपर बोतल में गर्म पानी पीना चाहिए, एक्सपर्ट से जानिए फायदे और नुकसान