December 23, 2024

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

Kill Review In Hindi: लक्ष्य और राघव जुयाल की अपकमिंग फिल्म किल की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने वाले दर्शकों ने फिल्म को लेकर रिव्यू दिया है.

नई दिल्ली:
Kill Review In Hindi: लक्ष्य और राघव जुयाल की अपकमिंग फिल्म किल की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. हाल ही में फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें एक्शन और थ्रिल का कॉम्बिनेशन फैंस को देखने को मिला था. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म 5 जुलाई को तो रिलीज हो रही है. लेकिन कुछ लोगों ने फिल्म को भारत में ही नहीं विदेश में भी पहले देख लिया है. दरअसल, मेकर्स द्वारा फिल्म की कुछ शहरों में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसके बाद लोगों ने फिल्म कैसी है. इस पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, पैपराजी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया, चंडीगढ़ में दर्शकों ने #KILL की स्पेशल स्क्रीनिंग पर रिएक्शन दिया. लक्ष्य और राघव जुयाल स्टारर किल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है !! क्लिप में एक दर्शक कहता है. यह बहुत अच्छी बनाई गई है. प्लीज देखिएगा. दूसरे दर्शक ने कहा, अमेजिंग एक्शन, अमेजिंग डायरेक्शन और अमेजिंग सीन. ऑडियंस के रिव्यू के बीच फिल्म कैसी होगी यह तो 5 जुलाई को पता लगेगा. लेकिन विदेशों में भी दर्शकों का कुछ ऐसा ही रिव्यू देखने को मिला है.