December 18, 2024

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

Kill Box Office Collection Day 5: विलेन बनकर बॉक्स ऑफिस पर छा गए राघव जुयाल, कल्कि की दहाड़ में किल ने पांच दिनों में कर ली इतनी कमाई

नई दिल्ली:
Kill Box Office Collection Day 5: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898एडी से टक्कर लेने बॉक्स ऑफिस पर 5 जुलाई को लक्ष्य और राघव जुयाल की किल रिलीज हुई थी, जिसके रिव्यू ने फैंस का ध्यान खींचा था. वहीं ऑडियंस रिव्यू के अलावा ओपनिंग डे कलेक्शन को देखकर भी फिल्म के हिट होने की बात कही जाने लगी थी. लेकिन अब किल के पांच दिनों का कलेक्शन सामने आ गया है, जो जरुर लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर देगा. आइए आपको बताते हैं पांच दिनों में किल की कमाई.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, भारत में किल ने 8780 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 15 करोड़ के बार हो गया है. वहीं फिल्म का बजट 10 से 20 करोड़ के बीच बताया गया है, जो पहले वीकेंड पर फिल्म हासिल कर लेगी.

पांच दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन किल ने 1.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 2.15 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं तीसरे दिन कमाई 2.7 करोड़ तक रही. इसके बाद चौथे दिन 1.3 करोड़ के साथ सोमवार को गिरावट देखने को मिली. वहीं मंगलवार को आंकड़ा 1.30 करोड़ तक रहा.