नई दिल्ली:
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर अब हर हफ्ते लगातार फिल्में रिलीज हो रही हैं. लेकिन प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898एडी के कलेक्शन के शोर के आगे कोई टिकता नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, 27 जून को रिलीज हुई कल्कि के बाद एक्शन थ्रिलर किल रिलीज हुई, जिसने अच्छी कमाई तो अपने नाम कीं लेकिन कल्कि का कुछ नहीं बिगाड़ पाई. इसके बाद आई अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की हिंदुस्तानी 2, जिसने टकाराने की तो खूब कोशिश की. लेकिन वह भी हार मानती हुई नजर आ रही है. इसी बीच विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज भी कल्कि के लिए कमाई के मामले में गुड न्यूज साबित हुई है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सरफिरा, हिंदुस्तानी 2, किल और अब बैड न्यूज के होते हुए कल्कि 2898एडी ने 23वें दिन 2.65 करोड़ कू कमाई हासिल की है. जबकि भारत में कलेक्शन 602.10 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 पार हो गया है, जिसका बजट 600 करोड़ है. तीन हफ्तों में कमाई देखें तो पहले हफ्ते 414.85 करोड़, दूसरे हफ्ते 128.5 करोड़ और तीसरे हफ्ते 56.1 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. जबकि अब वीकेंड पर आंकड़ा बढ़ सकता है.
बैड न्यूज की बात करें तो फिल्म ने भारत में 8.5 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि सरफिरा का कलेक्शन भारत में 19.15 करोड़ का है और वर्ल्डवाइड 26.65 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. हिंदुस्तानी 2 ने 125.9 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई और भारत में 71.5 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया है. जबकि किल ने भारत में 18.28 करोड़ और वर्ल्डवाइड 39.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
More Stories
जगमग होगी अयोध्या…दीपोत्सव बनेगा आस्था, तैयारियां पूरी; चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी
धनतेरस का पर्व
दिवाली की शुभकामनाएं ,’दीपों का ये पावन त्योहार