December 22, 2024

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 14: प्रभास की कल्कि 2898एडी को रोक पाना हुआ मुश्किल, 14वें दिन कर ली इतनी कमाई

दिल्ली:
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 14: दंगल, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, आरआरआर, केजीएफ: चैप्टर 2 और फिर जवान की कमाई के मामले में कल्कि 2898एडी उन फिल्मों में शुमार हो गई है, जिसने 900 करोड़ से ज्यादा दुनियाभर में कमाई हासिल की है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 500 पार है. लेकिन फिक्र मत कीजिए इतने में अभी प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की कल्कि रुकने वाली नहीं है. इसका अंदाजा फिल्म की चौथे दिन की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है, जो कम तो है लेकिन अन्य फिल्मों के मुकाबले ज्यादा है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, कल्कि ने 14वें दिन 7.5 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में आंकड़ा 536.75 करोड़ तक जा पहुंचा है. इसमें तेलुगू 252.1 करोड़, तमिल 31.55 करोड़, हिंदी 229.05 करोड़, कन्नड़ 4.4 करोड़ और मलयालम 19.65 करोड़ हासिल किया गया है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 900 करोड़ पार हो गई है.