नई दिल्ली:
Hindustani Nirahua 4 First Glimpse: भोजपुरी फिल्मों में सुपरस्टार कहलाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ की अपकमिंग फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की पहली झलक सामने आ गई है. इस फिल्म के पहले तीन पार्ट डिजिटल पर काफी सफल रहे हैं और लोगों ने इन सभी पार्ट को काफी पसंद भी किया है. प्रवेश लाल यादव की इस फिल्म के चौथे पार्ट की पहली झलक आते ही फैन्स खुश हो गए. निरहुआ के भाई और फिल्म के प्रोड्यूसर प्रवेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पहली झलक शेयर की है. इसमें निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच विदेशी मेम आ गई है.
भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है. पहले लुक को देखकर कहानी का अंदाजा हो रहा है कि इस बार निरहुआ हिंदुस्तानी विदेश जाकर भारत के लिए झंडे गाड़ेगा और यहीं उसकी प्रेम कहानी रफ्तार पकडे़गी. निरहुआ हिंदुस्तानी के बारे में कहें तो इसके सभी पार्ट भोजपुरी सिनेमा में जमकर पसंद किए गए हैं और इस सीरीज की वजह से दिनेश लाल यादव के करियर को बहुत बड़ा सपोर्ट मिला है. निरहुआ हिंदुस्तानी का पहला पार्ट 2014 में रिलीज हुआ था. इसके बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 2 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सक्सेस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ साथ ओटीटी पर भी जमकर चली थी. निरहुआ और आम्रपाली की एक्टिंग से सजी इस फिल्म को 340 मिलियन व्यूज मिले थे जो किसी भी भोजपुरी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा हैं.
More Stories
जगमग होगी अयोध्या…दीपोत्सव बनेगा आस्था, तैयारियां पूरी; चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी
धनतेरस का पर्व
दिवाली की शुभकामनाएं ,’दीपों का ये पावन त्योहार