December 18, 2024

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

Bharat News 24

प्रबोध मोदी रीजन चेयरपर्सन हुए मनोनीत, नियुक्ति 2024-25 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाइन योगेंद्र रनवाल ने की

पेटलावद। लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 जी-1 में लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के वरिष्ठ सदस्य लायन प्रबोध मोदी को रीजन चेयरपर्सन मनोनीत किया है। यह नियुक्ति 2024-25 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाइन योगेंद्र रनवाल ने की है। उक्त नियुक्ति पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रतिनिधि लायन कुलभूषण सिंह मित्तल, प्रथम भाई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी एवं लायंस क्लब के पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त किया है। श्री मोदी के रीजन में 3 झोंन पर्सन, उसके अंतर्गत आने वाले 12 क्लब शामिल होंगे। रीजन चेयर पर्सन प्रबोध मोदी ने बताया कि लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल का 28 वर्षों का सेवा कार्यकाल है, डिस्ट्रिक्ट ने जो जवाबदारी दी है उसका अक्षरशह से पालन होगा एवं इस वर्ष सेवा गतिविधियों का इतिहास डिस्ट्रिक्ट रचेगा।