नई दिल्ली:
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Bolbam Song: भोजपुरी गानों की सावन में धूम रहती है. भोले बाबा पर आए दिन खूब भोजपुरी गाने बन रहे हैं. जिन्हें लोग सुनकर इन पर झूम रहे हैं. खेसारी लाल यादव का नया बोलबम गीत रिलीज हो गया है. इस गाने को तीन दिन में 17 लाख बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव के बोलबम गीत महादेव तेरा नाम यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी बोलबम गीत को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है और इसको लेकर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
भोजपुरी बोलबम सॉन्ग महादेव तेरा नाम को खेसारी लाल यादव ने गाया है और इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ प्रीति रे गाया है. इस भोजपुरी सॉन्ग ने के लिरिक्स विनय निर्मल ने लिखे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी बोलबम सॉन्ग को सुनकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- वाह! खेसारी लाल यादव जी अमेजिंग दिल खुश हो गया किस सब को अच्छा लगा. वहीं दूसरे ने लिखा-मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अधूरा लगता है. एक ने लिखा, दूसरे सावन के सोमवार को यही गाना बजेगा हर हर महादेव.
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. खेसारी का हर फिल्म में नया अंदाज देखने को मिलता है इस वजह से ही फैंस उन्हें पसंद करते हैं.

More Stories
Kulhad Chai Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है माटी के कुल्हड़ की चाय, यहां जानें फायदे
सफला एकादशी पर बन रहे कई शुभ-अशुभ योग, पंचांग से जानें राहुकाल का समय
तांबे की बोतल इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है? क्या कॉपर बोतल में गर्म पानी पीना चाहिए, एक्सपर्ट से जानिए फायदे और नुकसान