मक्की की रोटी: सर्दी में इस रोटी को बेहद ही चाव से खाया जाता है. सरसों के साग के साथ खाने में तो यह बेहद ही लाजवाब लगती है. यहां हम आपके लिए मक्की की रोटी की रेसिपी लाए हैं
zमक्की की रोटी की सामग्रीकप मक्की का आटास्वादानुसार नमक1 टेबल स्पून घी
मक्की की रोटी बनाने की विधि
1.मक्की की रोटी बनाने के लिए गुनगुना पानी लें, एक बर्तन में मक्की का आटा लें.
2.थोड़ा थोड़ा करके आटा गूंधे, एक साथ आटा न गूंधें.
3.आटा गूंधने के बाद तवा गर्म कर करें और उस पर थोड़ा सा घी डालें ताकि रोटी उस पर चिपके नहीं.
4.चकले पर धीरे धीरे दबाते हुए गोल आकार की मक्की की रोटी तैयार कर लें. इसके बाद बहुत आराम से तवे पर डालें.
5.रोटी पर घी लगाकर गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें. रोटी को अपनी पसंद की साग के साथ सर्व करें.

More Stories
Children’s Day 2025: भारत में 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है बाल दिवस?
दाल मखनी रेसिपी (Dal makhani Recipe)
वेज चाउमीन रेसिपी