PM Modi Russia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं. राजधानी मॉस्को पहुंचने पर सोमवार वनुकोवो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रूस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “आपका ये प्रेम, आपने यहां आने के लिए समय निकाला. मैं अपने साथ हिन्दुस्तान की मिट्टी लेकर आया हूं. मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. तीसरी बार सरकार में आने के बाद इंडियन डायपोरा से मेरा संवाद आपके साथ मॉस्को में हो रहा है.
PM मोदी ने कहा, “आज ग्लोबल इकोनॉमी की वृद्धि में 15% भारत की हिस्सेदारी है. आने वाले समय में इसका और ज्यादा विस्तार होना तय है. वैश्विक गरीबी से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चुनौती को चुनौती देने में भारत सबसे आगे रहेगा. मेरे तो DNA में है चुनौती को चुनौती देना.”
PM मोदी ने कहा कि भारत पेरिस ओलंपिक में एक बेहतरीन टीम भेज रहा ह. आप देखेंगे कि कैसे पूरी टीम और एथलीट अपनी ताकत दिखाएंगे. युवाओं का यही आत्मविश्वास ही असली पूंजी है. भारत और ये युवा शक्ति 21वीं सदी में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की सबसे बड़ी क्षमता दिखाती है. चुनाव के दौरान मैं कहता था कि भारत ने पिछले 10 साल में जो विकास किया है वो तो सिर्फ एक ट्रेलर है, आने वाले समय में 10 वर्षों में, हम और भी तेजी से बढ़ने जा रहे हैं. सेमीकंडक्टर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण तक, हरित हाइड्रोजन से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे तक, भारत की नई गति विश्व विकास का एक नया अध्याय लिखेगी… वैश्विक गरीबी से जलवायु परिवर्तन तक, भारत हर परिस्थिति को चुनौती देने में सबसे आगे रहेगा…”

More Stories
Kulhad Chai Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है माटी के कुल्हड़ की चाय, यहां जानें फायदे
सफला एकादशी पर बन रहे कई शुभ-अशुभ योग, पंचांग से जानें राहुकाल का समय
तांबे की बोतल इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है? क्या कॉपर बोतल में गर्म पानी पीना चाहिए, एक्सपर्ट से जानिए फायदे और नुकसान