December 22, 2024

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

स्मृति इरानी ने खाली किया दिल्ली वाला बंगला, क्या होगा नया पता?

नई दिल्ली:
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. अमेठी में हार और फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के कारण नियमानुसार स्मृति को बंगला खाली करना था. गुरुवार को उन्होंने बंगले को अलविदा कर दिया. स्मृति इरानी पिछले 10 साल से दिल्ली के 28 तुगलग लेन स्थित क्रीसेंट बंगले में रह रही थीं. नई लोकसभा के गठन के बाद सभी पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को बंगला खाली करने का नोटिस मिला था.
लोकसभा चुनाव में मोदी मंत्रिमंडल के 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. इसमें से अब तक आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, महेंद्रनाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, संजीव बालियान, राजीव चंद्रशेखर, कैलाश चौधरी, अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, निशित प्रामाणिक, सुभाष सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, रावसाहेब दानवे, कौशल किशोर, भानुप्रताप वर्मा, कपिल पाटिल, भगवंत खुबा, भारती पवार को बंगला खाली करने का नोटिस मिल चुका है. गत 5 जून को ही राष्ट्रपति ने पुरानी लोकसभा भंग कर दी थी. इसके बाद नई लोकसभा का गठन हुआ.

बता दें, इस बार ति इरानी अमेठी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के हाथों एक लाख से भी ज्यादा मतों से हार गई थीं. INDIA गठबंधन की तरफ से किशोरी लाल को चुनावी मैदान में उतारा था. किशोरी लाल ने उन्हें 1,67,196 मतों के अंतर से हराया.