December 21, 2024

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

सास अठन्नी बहू रुपैया की पिक्चर ही नहीं सिर्फ एक सीन ही है काफी, 40 मिनट के सीन को देख फैंस ने कर डाली फुल मूवी की डिमांड

Saas Athani Bahu Rupaiya: भोजपुरी दुनिया के सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत और उनकी कोस्टार रिचा दीक्षित की भोजपूरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपैया का कुछ अंश यू ट्यूब पर रिलीज हुए हैं. इसके बाद से ही चालीस मिनट का ये हिस्सा यू ट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. भोजपुरी मूवी सास अठन्नी बहू रुपैया में भरपूर फैमिली ड्रामा है, ये फिल्म के कुछ हिस्से को देखकर ही समझा जा सकता है. नाम से भी जाहिर है कि फिल्म में सास बहू की मजेदार कैमिस्ट्री है. थोड़ी फिल्म में घर घर में होने वाली कलह, टेंशन भी दिखेगा और उसके बाद परिवार कैसे एक होता है ये भी फिल्म में देखा जा सकता है.

यूट्यूब चैनल एंटरटेन रंगीला पर भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपैया नाम की मूवी का चालीस मिनट का हिस्सा अपलोड हुआ है. एक महीने में ही इस हिस्से को 76 लाख व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म की इतनी कहानी देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी एक गांव की है. जहां एक मां अपने बेटे के लिए एक अच्छी बहू ढूंढ रही है. इस बीच बेटे को एक लड़की से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. इसके बाद शुरू होता है घर में कभी न खत्म होने वाला संग्राम. बेटे की पसंद को मां घर में अपना तो लेती है लेकिन उसे अधिकार देने से कतराती है और घर में कलह शुरू हो जाता है. इसके बाद कुछ जबरदस्त ट्विस्ट आते हैं टेंशन के कारण रिचा दीक्षित अस्पताल चली जाती हैं. और विक्रांत सिंह राजपूत का वहीं एक्सीडेंट हो जाता है. फिल्म को देखकर लगता है कि इसका क्लाइमेक्स दिलचस्प होगा.