Sawan Diet: पवित्र सावन मास चल रहा है. भगवान शिव के भक्त व्रत और उपवास को लेकर एक्टिव हो गए हैं. बरसात के मौसम में हर सप्ताह सोमवार को उपवास रखने से न सिर्फ धार्मिक उद्देश्य पूरा होता है, बल्कि यह हमारी सेहत के लिए भी काफी बेहतर रिजल्ट लाने वाला हो सकता है. कई लोग तो पूरे माह व्रत का पालन करते हैं और केवल एक समय सात्विक खाना खाते हैं. हालांकि, सावन व्रत के दौरान उपवास में अपनी डाइट को हेल्दी रखने की जरूरत होती है. इस व्रत-उपवास को करने वालों में ज्यादातर महिलाएं होती हैं. इसलिए एक्सपर्ट्स ने इस दौरान कुछ हेल्दी डाइट टिप्स को अपनाने की सलाह दी है.
मानसून और सावन उपवास (Fasting on Monday in Sawan and monsoon)
मानसून के सुहाने मौसम में अगर आप भी सावन में व्रत और उपवास रखते हैं तो एक्सपर्ट के बताए हेल्दी डाइट टिप्स को फॉलो कर अपना स्वास्थ्य बेहतर कर सकते हैं. साथ ही परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को भी इस बारे में जागरूक कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि सावन सोमवार के व्रत और उपवास के दौरान डाइट को कैसा रखना चाहिए, जिससे स्वस्थ बने रहने में मदद मिल सके.
सावन में उपवास के दौरान कैसी रखें डाइट- (Sawan Somvar Diet Tips)
1. डिहाइड्रेशन से बचें-
सावन सोमवार व्रत के दौरान उपवास रखने पर भी डिहाइड्रेशन से बचें. बॉडी को हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. इसके अलावा हर्बल टी, नारियल पानी और घर पर ही फलों का जूस निकाल कर उसका इस्तेमाल करें.
2. हल्का और संतुलित भोजन-
व्रत और उपवास के दौरान या बाद में जब भोजन की बारी आए तो कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और हेल्दी फैट वाले संतुलित डाइट लें. जरूरी न्यूट्रिशंस को एनर्जी लेवल को को बनाए रखने के लिए उपवास के दौरान मौसमी फल, ड्राई फ्रूट्स, नट्स, सीड्स, डेयरी प्रोडक्ट्स और उबली हुई हरी सब्जियां खा सकते हैं.
3. मिलेट्स को आजमाएं-
बरसात के दिनों में व्रत और उपवास के बाद खाने में साबुत अनाज या मिलेट्स जैसे राजगिरा या कुट्टू के आटे की रोटी को चुनें. फाइबर, प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर मिलेट्स लगातार एनर्जी देते हैं.
4. प्रोटीन वाले फूड्स खाएं-
मेटाबॉलिज्म और मसल्स को बनाए रखने के लिए, अपनी डाइट में प्रोटीन वाले फूड्स को लेना नहीं भूलें. दूध, दही, पनीर के अलावा सूखे मेवे और सीड्स प्रोटीन के शानदार स्रोत हैं. व्रत के दौरान इसे डाइट में शामिल करने पर कोई एतराज भी नहीं करता.
5. हर्ब्स डाइट में करें शामिल-
आमतौर पर व्रत या उपवास के दौरान नमक का सेवन नहीं किया जाता है. नमक के बिना बनी डाइट का स्वाद बढ़ाने के लिए उसके साथ हर्ब्स, मसालों और नींबू के रस मिलाएं.
6. बार-बार न खाएं-
व्रत और उपवास के बीच खाने की ओर ज्यादा ध्यान जाना नेचुरल है. इसके बावजूद एक साथ ज्यादा खाने या बार-बार खाने से बचें.
7. उबालकर या भाप में खाना पकाएं-
सावन के महीने और सोमवार के व्रत के दौरान और उपवास के बाद कोशिश करें कि तले या सेंके हुए खाने की जगह भाप में पका या उबालकर बना हुआ भोजन करें. इस हेल्दी तरीके से अनावश्यक फैट और कैलोरी नहीं जमा होगा और डाइजेशन ठीक रहेगा.
8. फाइबर और प्रोबायोटिक्स को प्राथमिकता दें-
व्रत और उपवास के दौरान पाचन ठीक रखने के लिए डाइट में फाइबर वाले फूड्स और प्रोबायोटिक्स को बढ़ावा दें. कब्ज से बचने और अपनी गट हेल्थ की मदद करने के लिए फल, सब्जियां और साबुत अनाज के अलावा दही या छाछ का भी सेवन करें.
More Stories
2024 में कब है दीवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन बनाए जाने वाले भोग
Matar Pulao Recipe: अगर खाना बनाने का न करें मन तो डिनर में फटाफट बनाएं मटर पुलाव, ये आसान रेसिपी आएगी काम
Gram Flour: क्या पकौड़ों को देखकर बेकाबू हो जाती है आपकी ज़ुबान, तो आज ही करना सीखिए असली और नकली बेसन की पहचान