रेलवे फाटक बंद करने का आदेश स्टेशन मास्टर देता है, गेटमैन सिर्फ आदेश मानता है. ट्रेन आने से कितनी देर पहले फाटक बंद होता है और समय किRailway Knowledge: रेलवे फाटक पर अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं, जब ट्रेन आने में देर होती है और लेवल क्राॅसिंग गेट(फाटक) ही बंद कर दिया जाता है. कई बार लोग गेटमैन पर गुस्सा करते हैं या सवाल पूछते हैं, लेकिन गेटमैन बेचारा तो सिर्फ अपने काम को अंजाम दे रहा होता है. असल में, गेटमैन का काम स्टेशन मास्टर के आदेश पर चलता है. तो आइए, आसान हिंदी में समझते हैं कि ट्रेन आने से कितने पहले रेलवे फाटक बंद किया जाता है और इसके पीछे का सिस्टम क्या है.स हिसाब से तय होता है, आइए जानते हैंरेलवे में सारा काम स्टेशन मास्टर के हाथ में होता है. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से लेकर सिग्नल देने तक, सब कुछ स्टेशन मास्टर के आदेश पर होता है. लोको पायलट, गार्ड और गेटमैन, सभी स्टेशन मास्टर की बात मानते हैं. गेटमैन अपने मन से गेट बंद या खोल नहीं सकता.
More Stories
जगमग होगी अयोध्या…दीपोत्सव बनेगा आस्था, तैयारियां पूरी; चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी
धनतेरस का पर्व
दिवाली की शुभकामनाएं ,’दीपों का ये पावन त्योहार