बिल गेट्स ने चेतावनी दी है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अगले 4–5 साल में व्हाइट कॉलर और ब्लू कॉलर दोनों तरह की नौकरियों पर बड़ा असर डालेगी और सरकारें इसके लिए अभी तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते लोगों को नए कौशल नहीं दिए गए और नीतियों में बदलाव नहीं हुआ, तो असमानता और बढ़ सकती है.
बिल गेट्स ने कहा है कि अगले 4 से 5 वर्षों में व्हाइट कॉलर नौकरियों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़ा खतरा हैAI तकनीक नौकरी बाजार को तेजी से बदल रही है और सरकारों को रोजगार और समानता के मुद्दों पर ध्यान देना होगागेट्स ने चेतावनी दी कि AI का असर कामकाज, भर्ती प्रक्रिया और आर्थिक असमानता पर गंभीर रूप से पड़ेगा
बिल गेट्स ने कहा है कि अगले 4 से 5 वर्षों में व्हाइट कॉलर नौकरियों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़ा खतरा हैAI तकनीक नौकरी बाजार को तेजी से बदल रही है और सरकारों को रोजगार और समानता के मुद्दों पर ध्यान देना होगागेट्स ने चेतावनी दी कि AI का असर कामकाज, भर्ती प्रक्रिया और आर्थिक असमानता पर गंभीर रूप से पड़ेगा
आने वाले समय में बढ़ेगा AI का असर
गेट्स ने माना कि AI कई बड़ी समस्याओं को हल करने में मदद कर सकती है जैसे बीमारियों की पहचान, शिक्षा और रिसर्च. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस बदलाव को सही तरह नहीं संभाला गया, तो कामकाज, भर्ती और आर्थिक असमानता पर इसका बड़ा असर पड़ेगा. उन्होंने पूछा, क्या आप लोगों को दोबारा ट्रेनिंग देंगे? क्या टैक्स सिस्टम बदलेगा? अभी तक AI का असर कम दिखा है… लेकिन ये ज्यादा समय तक ऐसा नहीं रहेगा.”
गेट्स ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट “द ईयर अहेड” में भी कहा था कि AI पहले की तकनीकों की तुलना में बहुत तेज़ी से बदलाव ला रही है और समाज के लगभग हर हिस्से को प्रभावित कर रही है. उन्होंने बताया कि AI पहले ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में प्रोडक्टिविटी बढ़ा रही है और कई जगहों जैसे कॉल सेंटर और लॉजिस्टिक्स में कम कौशल वाले कामों की जगह ले रही है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आय और अवसर कुछ चुनिंदा लोगों के पास सिमट सकते हैं.
बिल गेट्स ने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए देशों को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने बढ़ते वैश्विक तनाव के बीच भारत-अमेरिका साझेदारी को बेहद मजबूत और भरोसेमंद बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच मजबूत साझेदारी का फायदा दोनों देशों को होगा. भारत की डिजिटल प्रगति और AI अपनाने की रफ्तार इसकी बड़ी ताकत है.

More Stories
बॉर्डर 2 की रिलीज में एक दिन बाकी, जानें 28 साल पहले आई बॉर्डर का बजट, कलेक्शन और फीस
Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर कैसे करें मां सरस्वती की पूजा, जानें सबसे सरल विधि और प्रार्थना मंत्र
2025 की आखिरी एकादशी 30 दिसंबर को:संतान के सुख और सौभाग्य की कामना से किया जाता है पुत्रदा एकादशी व्रत, जानिए व्रत की कथा