वेजिटेबल मोमोज़ रेसिपी (Vegetable momos Recipe)
वेजिटेबल मोमोज़
जानिए कैसे बनाएं वेजिटेबल मोमोज़वेजिटेबल मोमोज रेसिपी/ मोमोज रेसिपी : वैसे तो लेकिन मोमोज़ एक चाइनीज़ डिश है लेकिन अपने स्वाद के चलते है यह भारत में भी प्रसिद्ध हो गई है। यह एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है जिसे कई तरह से बनाया जा सकता है। बस, आपको इसकी तकनीक में मास्टर होने की जरूरत है।
वेजिटेबल मोमोज बनाने के लिए सामग्री : मैदा, नमक, बेकिंग पाउडर, लहसुन, सोया सॉस, नमक, सिरका, काली मिर्च के अलावा पत्तागोभी, गाजर को कद्दूकस करके इसमें भरा जाता है। इसके बाद मोमोज को स्टीम किया जाता है।
वेजिटेबल मोमोज को कैसे सर्व करें : सब्जियों के अलावा मोमोज़ में चिकन और पनीर की स्टफिंग भी की जाती है। स्टीम्ड मोमोज के साथ तंदूरी मोमोज भी बेहद लोकप्रिय है। मोमोज को सॉस और मेयोनीज़ के साथ सर्व किया जाता है।
वेजिटेबल मोमोज़ की सामग्री लोई के लिए2 कप मैदा1/2 टी स्पून नमक1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडरभरावन के लिए1 कप गाजर, कद्दूकस1 कप पत्तागोभी, कद्दूकस1 टेबल स्पून तेल1/2 कप प्याज़, बारीक कटा हुआ1 टी स्पून लहसुन, टुकड़ों में कटा हुआ1 टी स्पून सोया सॉसनमक¼ टी स्पून सिरका¼ टी स्पून काली मिर्च
वेजिटेबल मोमोज बनाने के लिए सामग्री : मैदा, नमक, बेकिंग पाउडर, लहसुन, सोया सॉस, नमक, सिरका, काली मिर्च के अलावा पत्तागोभी, गाजर को कद्दूकस करके इसमें भरा जाता है। इसके बाद मोमोज को स्टीम किया जाता है।
वेजिटेबल मोमोज़ बनाने की विधि
1.मैदा, नमक और बेकिंग पाउडर को पानी के साथ हार्ड गूंथ लें। तेल गर्म करें और उसमें प्याज़ और लहसुन डालकर भून लें।2.तेज आंच पर फ्राई करने के बाद इसमें गाज़र और पत्तागोभी मिलाएं। ग्लोसी होने तक तेज आंच पर भूनें।3.आंच से हटा दें और उसमें सोया सॉस, नमक, सिरका और काली मिर्च मिलाएं।4.लोई को पतला बेल लें और चार-पांच राउंड में काट लें।5.एक राउंड लेकर उसके किनारों को गीला कर लें और बीच में थोड़ी फिलिंग भरें।6.किनारों को एक साथ इक्ट्ठा कर लें और पोटली शेप बना लें।7.बाकी के राउंड्स भी इसी तरीके से भरें।8.दस मिनट स्टीम देने के बाद सोया सॉस और चिली सॉस के साथ सर्व करें।

 
                         
                                                                             
                                                                             
                                                                             
                                                                             
                                                                             
                 
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
ढाबा स्टाइल हांडी पनीर ढाबे जैसा हांडी पनीर रेसिपी पनीर हांडी
Winter Foods: सर्दियों में शरीर को रखना चाहते हैं गर्म, तो आज ही इन फूड आइटम्स को बनाएं डाइट का हिस्सा
Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर सिर्फ 2 घंटे 15 मिनट का शुभ मुहूर्त, शिववास योग में करें तिलक, मिलेगा दोगुना फल