Khari Baoli Market: दिवाली पर आप गिफ्ट में दोस्तों और रिश्तेदारों को ड्राई फ्रूट्स देने का मन बना रहे हैं, तो सदर बाजार की खारी बावली मार्केट आ जाइए. दिल्ली के सबसे सस्ते ड्राई फ्रूट्स आपको यहीं मिलेंगे. ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग के भी यहां कई ऑप्शन मिल जाएंगे.
दिवाली के अवसर पर लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर मिठाई की बजाय ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट करना पसंद कर रहे हैंदिल्ली के सदर बाजार की खारी बावली मार्केट में काजू, बादाम, किशमिश आदि की सस्ती और अच्छी वैरायटी मिलेगीकाजू की कीमत वन पीस 760 रुपये, बादाम 650 रुपये और किशमिश 300 रुपये प्रति किलो के आसपास है
दिवाली को अब कुछ ही दिन रह गए हैं. लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. दिवाली में पिछले कुछ सालों से दोस्तों-रिश्तेदारों को गिफ्ट में ड्राई फ्रूट्स देने का चलन बढ़ा है. लोग अब हेल्थ कॉन्शियस हो रहे हैं, इसलिए मिठाई गिफ्ट में देने से बचते हैं. फिर काजू, बादाम, किशमिश, अंजीर जैसे ड्राई फ्रूट्स काफी लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं. इधर, मार्केट में ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट पैक के कई ऑप्शन आ गए हैं. हालांकि, ड्राई फ्रूट्स, मिठाई से महंगे होते हैं. लेकिन अगर आप दिल्ली के खारी बावली से ड्राई फ्रूट्स खरीदते हैं, तो आप यकीन नहीं मानेंगे, लेकिन ये आपको मिठाई से सस्ते पड़ेंगे. यहां काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता, अंजीर और लगभग सभी ड्राई फ्रूट्स की इतनी वैरायटी मिलेगी कि आप सोच में पढ़ जाएंगे कि क्या लें और क्या न लें. काजू-बादाम के क्या हैं रेट?
सदर बाजार की खारी बावली मार्केट को ड्राई फ्रूट्स की खान कहें, तो गलत नहीं होगा. दिल्ली में सबसे सस्ते और अच्छे ड्राई फ्रूट्स आपको यहीं मिलेंगे. आसपास के रज्यों में ड्राई फ्रूट्स यहीं से सप्लाई होते हैं. साबुत काजू, जिसे वन पीस काजू भी कहा जाता है, उसकी शुरुआत यहां 760 रुपये प्रति किलो से हो जाती है. वहीं, टू पीस और 4 पीस काजू 600 रुपये प्रति किलोग्राम में मिल जाएगा. बादाम यहां 650 रुपये प्रति किलोग्राम में मिल जाएगा. किशमिश 300 रुपये प्रतिकिलो मिल जाएगी. अखरोट की गिरी 1000 रुपये प्रति किलोग्राम, अंजीर 1000 रुपये प्रति किलोग्राम, पिस्ता 1100 रुपये प्रति किलोग्राम में मिल जाएगा.
खारी बावली में इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो…!
खारी बावली में अगर आप ड्राई फ्रूट्स खरीदने आ रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान आपको रखना होगा, नहीं तो आप ‘ठगी’ का शिकार भी हो सकते हैं. दरअसल, यहां कई दुकानें ऐसी हैं, जहां आपको माल कुछ दिखाया जाएगा और दे कुछ और दिया जाएगा. यानि 1000 रुपये प्रति किलोग्राम का काजू दिखाकर, 700 रुपये वाला काजू पैकिंग कर थमा दिया जाएगा. आमतौर पर ऐसी दुकानों पर बाहर आपको अच्छा सैंपल दिखाया जाता है और पैकिंग अंदर की जाती है. इसी दौरान पूरा खेल हो जाता है. पैकेट के अंदर घटिया किस्म का माल भर दिया जाता है. इसलिए ऐसी दुकान से सामान लें, जहां पैकिंग आपके सामने ही की जाती है. कई दुकानों पर पहले से ही ड्राई फ्रूट्स के पैकेट बनाकर रखे होता है. ऐसे ड्राई फ्रूट्स लेने से भी बचना चाहिए. क्योंकि उन्हें टेस्ट नहीं किया जा सकता और आप पता नहीं लगा सकते कि वह फ्रेश हैं या नहीं. कई बार सालों पुराने काजू-बादाम पैकिंग कर रख लिया जाता है और त्योहारी सीजन में उसे निकाल दिया जाता है.
More Stories
गाजियाबाद मर्डरः फर्श पर मां की लाश, हत्यारा पिता फरार… इन 2 बेटियों के लिए सब उजड़ गया
Bihar Election : सीट बंटवारे को लेकर पटना में एनडीए की अहम बैठक, सम्राट और चिराग बोले- ऑल इज वेल
Premanand Ji Maharaj Health Update: प्रेमानंद महाराज की बीमारी बनी चर्चा का विषय