December 22, 2024

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

मेरी ज्वाइनिंग से पहले हो जाना चाहिए…”, नखरे वाली IAS पूजा खेड़कर का अब चैट आया सामने

दिल्ली:
ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बंगला और गाड़ी की मांग को लेकर विवादों में आई पूजा खेडकर अब व्हाट्सएप चैट को लेकर विवादों में हैं. पूजा खेडकर की जो इस चैट अब सामने आई है उसमें वह पुणे कलेक्टर ऑफिस के कर्मचारियों से अपने आने से पहले खुदके लिए घर, दफ्तर में बैठने की जगह और गाड़ी से संबंधित तमाम जानकारी मांगती दिख रही हैं. कलेक्टर ऑफिस की तरफ से इस मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान ऐसे तीन स्क्रीनशॉर्ट को पेश किया गया है. इन्हीं में से एक मैसेज में पूजा खेडकर खुदका परिचय एक अधिकारी के तौर पर देते भी दिख रही हैं.
खेडकर का एक मैसेज जो सामने आया है उसमे वह पुणे के कलेक्टर दफ्तर के कर्मचारी को कहती है कि हेलो, मैं डॉ. पूजा खेडकर IAS हूं. मैं असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हूं. मुझे दिवासे सर ने आपका नंबर दिया है. मैं तीन जून से ज्वाइन करने वाली हूं. मेरे नाम से कुछ कागजात भेजे गए हैं जिनका मैं पता नहीं लगा पा रही हूं. मुझे बातना क्या किया जा सकता है. इसके जवाब में केलेक्टर ऑफिस के कर्मचारी ने रिप्लाई किया कि ओके, हम सोमवार को इसे देखते हैं. इसके बाद पूजा खेडकर अपने दफ्तर और सरकारी गाड़ी के बारे में जानकारी मांगती है.