दिल्ली:
Zayed Khan Son Zidaan Video:मैं हूं ना में शाहरुख खान के छोटे भाई लक्ष्मण बने एक्टर जायद खान आज अपना 42वां बर्थडे (Zayed Khan Birthday) सेलिब्रेट कर रहे. इसके चलते फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने फैंस के साथ अपने बड़े बेटे जिदान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उनके बेटे ने मैं हूं ना के चले जैसे हवाएं गाने में जो जैकेट पहना था वह पहन रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जायद खान के बेटे जिदान की पर्सनैलिटी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि वह बिल्कुल पापा की तरह दिख रहे हैं.
जायद खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैलो दुनिया, समय के पास कम्यूनिकेट करने का एक अजीब तरीका है! मुझे मेरी OG चले जैसे हवाई जैकेट मिल गई!! और अपने बेटे ज़िदान को इसे मज़े के लिए पहना दिया! भगवान देखो पुरानी यादें ने मुझे हैरान कर दिया! तो यह है सभी के लिए मैं हूं ना की ओर से मेरी ओजी जैकेट MHN के लिए मेरे शुरुआती सीक्वेंस के लिए! हमेशा प्यार और आभार!
वीडियो को देखते ही फैंस ने भी रिएक्शन की बहार लगा दी है. कमेंट्स में जहां हार्ट इमोजी की बाढ़ देखने को मिल रही हैं तो वहीं जायद खान के बेटे की पर्सनैलिटी को देख फैंस तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, डैम, वह इसमें सूपर कूल लग रहे हैं. दूसरे ने लिखा, वह हैंडसम दिख रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, जायद भाई आपका बेटा आपकी तरह हैं.
गौरतलब है कि जायद खान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय खान के इकलौते बेटे हैं. जबकि उनकी तीन बहने हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने चुरा लिया है तुमने से 2003 में डेब्यू किया. इसके बाद वह कैश, दस, लव ब्रेकअप्स जिंदगी, युवराज और वादा जैसी फिल्मों में नजर आए. हालांकि उनका करियर और स्टारकिड्स जैसा सफल नहीं रहा.
More Stories
2024 में कब है दीवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन बनाए जाने वाले भोग
Matar Pulao Recipe: अगर खाना बनाने का न करें मन तो डिनर में फटाफट बनाएं मटर पुलाव, ये आसान रेसिपी आएगी काम
Gram Flour: क्या पकौड़ों को देखकर बेकाबू हो जाती है आपकी ज़ुबान, तो आज ही करना सीखिए असली और नकली बेसन की पहचान