बिसौली से अबजल हुसैन की रिपोर्ट
परिवार रजिस्टर की नकल मांगी तो सचिव ने दी एससी एक्ट में फंसाने की धमकी
— पीड़ित ने उधार लेकर दिए थे 1 हजार रुपये, फिर भी नहीं मिली नकल
बदायूँ/आसफपुर।
ग्राम पंचायत आसफपुर में तैनात सचिव अवधेश गौतम पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम निवासी रामवीर पुत्र खेतल ने सचिव पर पैसे मांगने और बाद में एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में सचिव के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला
पीड़ित रामवीर ने बताया कि उसने परिवार रजिस्टर की नकल बनवाने के लिए पंचायत सचिव अवधेश गौतम से संपर्क किया था। सचिव ने इसके बदले ₹1000 की मांग की। रामवीर ने किसी तरह उधार लेकर सचिव को ₹1000 रुपये दे भी दिए, लेकिन इसके बावजूद न तो उसे परिवार रजिस्टर की नकल दी गई और न ही किसी प्रकार की रसीद।
शिकायत करने पर मिली धमकी
जब रामवीर ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही तो सचिव अवधेश गौतम भड़क उठे। आरोप है कि सचिव ने उसे दफ्तर से भगा दिया और कहा कि “ज्यादा बोलोगे तो एससी एक्ट में अंदर करा दूंगा।” इस धमकी से भयभीत रामवीर ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
प्रशासन से न्याय की मांग
रामवीर ने आरोप लगाया कि सचिव ग्रामवासियों से काम के बदले अवैध वसूली करते हैं और शिकायत करने पर जातिसूचक कानून का डर दिखाकर चुप करा देते हैं। पीड़ित ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना के सामने आने के बाद आसफपुर गाँव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव का व्यवहार लगातार जनविरोधी रहा है और ऐसे अधिकारी के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।
More Stories
न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बारिश में पकौड़े खाने का सही तरीका, जानें Monsoon में कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट
पुजारी, रसोइये, पंडाल मुंबई गणेशोत्सव में 474 करोड़ का बीमा, पढ़ें क्या-क्या कवर
करीना कपूर से लेकर अक्षय कुमार तक, सेलेब्स ने तिरंगे के साथ स्वतंत्रता दिवस पर दिया खास संदेश