July 5, 2025

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

स्थानांतरण के अवसर पर प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी को फूल -मालाओं व प्रतीक चिन्ह भेंट कर समस्त स्टाफ ने भव्य सम्मान किया

स्थानांतरण के अवसर पर प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी को फूल -मालाओं व प्रतीक चिन्ह भेंट कर समस्त स्टाफ ने भव्य सम्मान किया

आसफपुर – उतर प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक हाल ही में विगत दिनों विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण का सिलसिला चलता रहा ।
इसी दौरान नियमावली के अनुसार स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान में पिछले लगभग 11 माह से सेवारत प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी का आसफपुर से मैनपुरी स्थानांतरण किया गया है ।
अब उनके स्थान पर प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी पंकज कुमार ने पदभार संभाल लिया है । इस अवसर पर
प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी को भावभीनी विदाई दी गई ।
इस दौरान संस्थान के आचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव , नवागत प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी पंकज कुमार , प्रेमसागर यादव , प्रधान लिपिक प्रद्युष कुमार सहित समस्त स्टाफ ने प्रसन्न चित होकर संदीप कुमार अवस्थी को शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर फूल मालाओं से सम्मानित किया ।
इस भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम में स्थानीय हास्य कलाकार एवं संगीत प्रेमी नबाब अली खां ने गीत व गजलों के माध्यम से माहौल रंगीन किया ।
इस दौरान संस्थान के आचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के सेवाकाल की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभ – कामना की ।
इस विदाई समारोह कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी बीरेंद्र कुमार कश्यप , रामगोपाल कश्यप , अमित कुमार , आकाश कुमार सहित स्थानीय कलमकार दानवीर सिंह सहित विभागीय कर्मचारियों ने प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी के अनुशासन , कार्यशैली को जमकर सराहा ।
यह भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम बीते दिन शुक्रवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के अब्दुल कलाम गोष्ठी कक्ष में आयोजित किया गया ।
यह जानकारी संस्थान के आचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने दी ।
आसफपुर से

बिसौली से अबजल हुसैन की रिपोर्ट