नई दिल्ली:
Heeramandi top in Netflix second quarter of 2024: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ नेटफ्लिक्स पर बहुत पसंद की गई है. इसमें ग्रैंड विजुअल्स और संजय लीला भंसाली का स्टाइल पसंद किया गया जबकि शर्मीन सहगल की वजह से भी नेटफ्लिक्स वेब सीरीज को काफी पॉपुलैरिटी मिली. नेटफ्लिक्स ने अपने 2024 के दूसरे क्वार्टर के अर्निंग्स कॉल में घोषणा की है कि एक वेब सीरीज नेटफ्लिक्स इंडिया की अब तक की सबसे पॉपुलर ड्रामा सीरीज है, जिसे 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) बार देखा गया है. यह सीरीज 43 देशों में चार हफ्तों तक ग्लोबल टॉप 10 टीवी (नॉन-इंग्लिश) लिस्ट में रही और 11 हफ्तों तक भारत की टॉप 10 टीवी लिस्ट में रही.
नेटफ्लिक्स की 2024 की दूसरे क्वार्टर की अर्निंग्स कॉल के दौरान संजय लीला भंसाली की हीरामंडी के बारे में नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस ने कहा, ‘संजय लीला भंसाली भारत के सबसे मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए यह बहुत ही महत्वाकांक्षी सीरीज बनाई, जिसके हर एपिसोड का डायरेक्शन उन्होंने खुद किया है. यह भारत में अब तक की हमारी सबसे बड़ी ड्रामा सीरीज है.’
संजय लीला भंसाली इकलौते भारतीय फिल्म मेकर हैं जो फिल्म मेकिंग के सभी एरिया की जानकारी रखते हैं, जिसमें विजुअल्स, परफॉर्मेंस, स्टोरी टेलिंग, म्यूजिक और सेट डिजाइन शामिल हैं. वह भारतीय सिनेमा की विरासत को आगे बढ़ाने वाले एकमात्र फिल्म मेकर हैं, जिसे दुनिया भर में बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपना खुद का म्यूजिक लेबल भंसाली म्यूजिक भी शुरू किया है. इस लेबल के बैनर तले पहला गाना, सकल बन, उनके डेब्यू वेब शो ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से है. संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्मों बाजीराव मस्तानी, हम दिल दे चुके समन, ब्लैक, खामोशी, पद्मावत और गोलियों की रास लीला रामलीला के लिए भी पहचाना जाता है.
More Stories
2024 में कब है दीवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन बनाए जाने वाले भोग
Matar Pulao Recipe: अगर खाना बनाने का न करें मन तो डिनर में फटाफट बनाएं मटर पुलाव, ये आसान रेसिपी आएगी काम
Gram Flour: क्या पकौड़ों को देखकर बेकाबू हो जाती है आपकी ज़ुबान, तो आज ही करना सीखिए असली और नकली बेसन की पहचान