October 12, 2025

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

धनतेरस का पर्व

18 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की जाएगी. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व रहता है, लेकिन इस दिन की शाम को कुछ विशेष चीजें भूलकर किसी बाहर वाले इंसान को नहीं देनी चाहिए, इन चीजों के देने से माता लक्ष्मी भी साथ चली जाती हैं.हिन्दू धर्म में सालभर में कई उत्सव आते हैं. उन्हीं उत्सव में से एक धनतेरस का त्योहार दिवाली के पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. यह पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इसी दिन से घर-परिवार में सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य का आगमन होता है. धनतेरस पर विशेष रूप से कई शुभ वस्तु खरीदना शुभ माना जाता हैं. लेकिन, धनतेरस को लेकर कुछ नियमों के बारे में बताया जाता है जिनका ध्यान रखें तो धन संबंधी दिक्कतों को खुद से दूर किया जा सकता
1. धनतेरस पर धन की देवी लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर की पूजा का विधान है. ऐसे में इस दिन भूलकर भी किसी को धन उधार न दें. विशेष रूप से शाम की पूजा या पूजा के बाद को पैसे उधार देने की गलती कतई न करें. इससे माता लक्ष्मी घर से हमेशा के लिए जा सकती हैं.
2. अक्सर देखा जाता है कि घर में इस्तेमाल होने वाली चीज हम किसी को भी उधार दे देते हैं. लेकिन इस दिन की शाम को भूलकर भी किसी को उधार में चीनी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि चीनी का सीधा संबंध लक्ष्मी जी से है. गन्ना का भोग माता लक्ष्मी को अति प्रिय है. ऐसे में चीनी को घर से धनतेरस की शाम को भूलकर भी न निकालें या न तो किसी को उधार में दें. इससे मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं.
3. आमतौर पर नमक ऐसी चीज है जो हर घर में मिल जाती है, लेकिन धनतेरस की शाम को किसी को भी उधार में नमक देने से बचना चाहिए. नमक समुद्र से निकलता है और माता लक्ष्मी का समुद्र से गहरा संबंध है. ऐसे में जैसे ही धनतेरस की शाम को आप किसी को नमक उधार में देते हैं तो इससे आपके घर की बरकत रुक सकती है. आपको पैसों की कमी हो सकती है
4. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इसलिए इस दिन यानि धनतेरस की शाम को किसी को भी उधार में दूध, दही, तेल, सुई जैसी चीजें न दें, यहां तक की न तो ये चीजें किसी और के घर से मांग कर ले आएं. इससे आपके ग्रहों की दशा बिगड़ सकती है और आपके जीवन पर इसका बहुत अशुभप्रभाव पड़ सकता है, आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.