दिवाली का अर्थ है दीपों की पंक्ति। माना जाता है कि इस दिन श्री राम जी 14 वर्ष का वनवास पूर्ण करके अयोध्या वापस लौटे थे। उनके आने की खुशी में अयोध्या वासियों ने घी के दीपक जलाकर पूरी अयोध्या को रोशनी से जगमगा दिया था। तभी से हर वर्ष यह त्यौहार मनाया जाता है।दीवाली (Diwali), जोश और उमंग से भरपूर भारत का सबसे चमकदार त्योहार है। इसे ‘दीपों का पर्व’ भी कहा जाता है, और इसका जादू सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर में इसका क्रेज़ देखा जाता है। यह पर्व, अंधकार पर प्रकाश की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय का सबसे खूबसूरत प्रतीक है।
हर साल कार्तिक मास की अमावस्या की रात, जब पूरा आसमान दीपों की रोशनी से जगमगाता है, तब हर दिल में उमंग की एक नई किरण जल उठती हैदिवाली के मौके पर हर घर रौशनी से जगमगा उठता है, और मिठाइयों की मिठास से हर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इस दिन लोग मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं और धमाकेदार आतिशबाजी के साथ खुशियां मनाते हैं। सम्मान और प्यार के इज़हार के लिए परिवारजन अपने रिश्तेदारों को मिठाइयां और दिवाली गिफ्ट्स देकर अपना स्नेह प्रकट करते हैं।
दिवाली का ये खास दिन वो मौका है जब सब मिलकर पुराने गिले-शिकवे भुला देते हैं, दिल से एक-दूसरे को happy diwali और शुभ दीपावली की दीपावली की शुभकामना देते हैं, और साथ में खुशियों का जश्न मनाते हैं।

More Stories
Kulhad Chai Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है माटी के कुल्हड़ की चाय, यहां जानें फायदे
सफला एकादशी पर बन रहे कई शुभ-अशुभ योग, पंचांग से जानें राहुकाल का समय
तांबे की बोतल इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है? क्या कॉपर बोतल में गर्म पानी पीना चाहिए, एक्सपर्ट से जानिए फायदे और नुकसान