दाल मखनी रेसिपी (Dal makhani Recipe)
दाल मखनी
जानिए कैसे बनाएं दाल मखनीदाल मखनी रेसिपी : दाल मखनी पंजाबी खाने में बहुत ही लोकप्रिय है। दाल मखनी का स्वाद ही ऐसा होता है जिसका नाम सुनने के बाद आप इसे न कह ही नहीं सकते। वेजिटेरियन खाने वालों को दाल मखनी फेवरेट होती है। दाल मखनी अक्सर पार्टी मेन्यू का हिस्सा होती है।
दाल मखनी को बनाने के लिए सामग्री: रेस्टोरेंट में तो आपने कई बार दाल मखनी का मजा लिया होगा लेकिन इस टेस्टी और स्वादिष्ट दाल को घर पर ही बाज़ार जैसा टेस्ट दिया जा सकता है। साबुत उदड़ की दाल में मक्खन, कसूरी मेथी, हरी मिर्च और टमाटर का तड़का उसके टेस्ट में जान डाल देता है। दाल मखनी को आप घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं।
दाल मखनी को कैसे सर्व करें: दाल मखनी को आप चावल , नान या मिस्सी रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं। आप चाहे तो इसके साथ पापड़ भी सर्व कर सकते हैं।
दाल मखनी की सामग्री
2 कप साबुत उड़द दाल
8 कप पानी
2 टेबल स्पून नमक
1 टेबल स्पून अदरक, बारीक कटा हुआ
2 टेबल स्पून मक्खन
1 टेबल स्पून तेल
2 टी स्पून शाही जीरा
1 टी स्पून कस्तूरी मेथी
2 कप टमाटर प्यूरी
1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टी स्पून शुगर
1 ½ कप क्रीमहरी मिर्च : लंबाई में कटी (सजाने के लिए)दाल मखनी बनाने की विधि
1.दाल में पानी, एक बड़ा चम्मच नमक और अदरक डालकर उबलने के लिए रख दें, जब तक वह मुलायम न हो जाए।2.भारी तले के पैन में मक्खन गर्म करें और उसमें शाही जीरा, कस्तूरी मेथी डालें। जब वह चटक जाए, तो उसमें टमाटर प्यूरी, बचा हुआ नमक, मिर्च और शुगर डालकर तेज़ आंच पर फ्राई कर लें, जब तक तेल अलग न हो जाए।3.अब इसमें उबली हुई दाल डाल दें और अच्छे से मिलाएं। ध्यान रहे कि दाल न ज़्यादा गाढ़ी हो और न ही ज़्यादा पतली।4.अगर जरूरत लगे तो थोड़ा-सा पानी डाल सकते हैं। बिना ढके हल्की आंच पर रख दें।
5.ऊपर से क्रीम डालकर एकदम से सर्व करें। हरी मिर्च से गार्निश करना न भूलें।

More Stories
Children’s Day 2025: भारत में 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है बाल दिवस?
वेज चाउमीन रेसिपी
मक्की की रोटी रेसिपी