December 15, 2024

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

चुलबुली इमली, अलबेला आम हाजमोला या पान पसंद? जानें क्या है Priyanka Chopra की पहली पसंद

नई दिल्ली:
Priyanka Chopra: हाजमोला की गोली ऐसी है जिससे हर किसी की बचपन की यादें जुड़ी हुई होंगी. हाजमोला की ये खट्टी-मीठी गोली थी ही कुछ ऐसी कमाल की. अब चाहे आम आदमी हो या फिर स्टार, उनकी हाजमोला से जुड़ी कोई ना कोई याद तो होगी ही. फिर बात जब देसी गर्ल की हो जो इन दिनों ग्लोबल मंच पर छाई हुई तो कुछ मजेदार होना तो तय ही है. प्रियंका चोपड़ा भले ही अब विदेश में जाकर सैटल हो गई हैं और बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा हॉलीवुड की फिल्में करती हैं. लेकिन बात हाजमे की आए तो वो अब भी दिल से देसी हैं. ये हम यूं ही नहीं कह रहे, बल्कि एक वीडियो में राजकुमार राव ने जब प्रियंका चोपड़ा से उनकी फेवरेट हाजमोला के बारे में पूछा तो शरमाते हुए प्रियंका चोपड़ा ने क्या जवाब दिया आइए हम आपको दिखाते हैं.

इंस्टाग्राम पर मौजूद इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में राजकुमार राव प्रियंका चोपड़ा से पूछते हैं कि आपको कौन सा हाजमोला पसंद हैं? जिस पर प्रियंका चोपड़ा शरमाते हुए बताती हैं कि उन्हें अलबेला आम, चुलबुली इमली हाजमोला और पान पसंद बहुत ज्यादा ही अच्छी लगती हैं और वह अक्सर चटकारे लेकर खाती हैं, इसके बाद दोनों हंसने लगें.

सोशल मीडिया पर राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो को लगभग दो लाख लोग लाइक कर चुके हैं. कई यूजर्स इस पर कमेंट करके प्रियंका को देसी गर्ल कह रहे हैं, तो एक यूजर ने लिखा कि प्रियंका एकदम सही है गुलाबी और हरे रंग की पान पसंद आज भी हमारी फेवरेट है. तो वहीं, एक यूजर ने लिखा कि प्रियंका चोपड़ा आज भी जमीन से जुड़ी हुई इंसान हैं. एक फैन ने लिखा कि यह दोनों मेरे फेवरेट सेलिब्रिटीज हैं, तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि पान पसंद सही में पान से ज्यादा बेहतरीन लगती है.