उर्फी जावेद को सुर्खियों में रहना आता है. चाहे वो उनकी बिग बॉस में एंट्री हो या फिर फैशन का स्टाइल. वह जानती है कि सोशल मीडिया पर कैसे चर्चा में रहा जाता है. हाल में उनका शो ‘फॉलो कर लो यार’ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है. शो की वजह से वह चर्चा में हैं. लेकिन आप जानते हैं हाल ही में उर्फी जावेद ने बताया है कि जब उनकी मुलाकात पार्टी में सुहाना खान और अनन्या पांडे से हुई तो उन्होंने उनके साथ किस तरह का सलूक किया. इस तरह उर्फी जावेद अपने इस इंटरव्यू की वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.
उर्फी जावेद ने बातचीत के दौरान बताया कि सुहाना खान और अनन्या पांडे के जिस तरह से सोचा जाता है वैसा कतई ही नहीं है. बॉलीवुड के इतने बड़े परिवार से होने के बावजूद वह मेरे प्रति काफी स्वीट थीं. उर्फी जावेद ने बताया कि अनन्या पांडे ने उन्हें पार्टी में उनके काम के लिए बधाई दी थी. यही नहीं, उर्फी जावेद ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की भी जमकर तारीफ की. उर्फी ने कहा कि सुहाना की परवरिश बहुत अच्छी हुई है. इस तरह उर्फी जावेद ने दोनों के साथ अपने अनुभव को साझा किया.
उर्फी जावेद ने लव सेक्स और धोखा 2 से बॉलीवुड में करियर का आगाज किया था. उनका रियलिटी शो फॉलो कर लो यार, 23 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है, जिसमें उनकी जिंदगी की झलक मिलती है.

More Stories
2025 की आखिरी एकादशी 30 दिसंबर को:संतान के सुख और सौभाग्य की कामना से किया जाता है पुत्रदा एकादशी व्रत, जानिए व्रत की कथा
Kulhad Chai Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है माटी के कुल्हड़ की चाय, यहां जानें फायदे
सफला एकादशी पर बन रहे कई शुभ-अशुभ योग, पंचांग से जानें राहुकाल का समय