नई दिल्ली:
यूपी के उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों के मारे जानें की खबर है. मरने वालों में महिलाओं के साथ-साथ एक बच्चा भी है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क हादसे की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इन हादसों में कई लोगों ने अपनी जान भी गवाई है. देश में सड़क हादसों में जान गवाने वालों की बात करें तो ये बेहद डरावनी है. अगर बात बीते कुछ वर्षों में सड़क हादसों में जान गवाने वाले लोगों की करें तो इसमें बीतें कुछ वर्षों में इजाफा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर राज्यमार्ग तक पर होने वाले हादसों में बीते कुछ वर्षों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगर बात राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसों की करें तो इस लिस्ट में तमिलनाडु सबसे ऊपर है. यानी तमिलनाडु से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं. वहीं अगर बात राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए कुल आंकड़ों की करें तो ये बीते पांच सालों में बढ़ें है. चलिए आज हम आपको आंकड़ों की मदद से बताते हैं कि आखिर 2018 से 2022 तक किन राज्यों में और किन मार्गों पर सबसे ज्यादा हादसे हुए हैं.

More Stories
Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर सिर्फ 2 घंटे 15 मिनट का शुभ मुहूर्त, शिववास योग में करें तिलक, मिलेगा दोगुना फल
आखिर क्यों मनाते हैं गोवर्धन पूजा ? जानिए पूजा विधि और परंपरा
गोवर्धन पूजा