April 16, 2025

Bharat-news24.com

भारत का No. 1 सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल!

बाप बना था बेटे की फिल्म का हीरो, 275 करोड़ में बनी थी फिल्म, ऐसी डूबी कि नहीं वसूल कर पाई बजट

हाई बजट पर बनी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होना आम सी बात होता जा है. इस साल रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इस फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये था. दर्शकों को इस फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई. ऐसा ही कुछ 5 साल पहले एक फिल्म के साथ हुआ था. उस फिल्म का नाम है ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’. एक्शन से भरपूर यह तेलुगु फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी और इसमें साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी लीड रोल में थे. खास बात यह है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि चिरंजीवी के बेटे राम चरण थे. उन्होंने कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी के तहत इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था.

पापा-बेटे ने मिलकर फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ बनाई थी. चिरंजीवी की यह फिल्म उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी की जिंदगी पर बेस्ड थी जिन्होंने साल 1847 में अपने राज्य उयालवाड़ा से अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंका था. फिल्म में चिरंजीवी के अलावा अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपति बाबू, रवि किशन, नयनतारा और तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आए थे.
‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी इसमें चिरंजीवी ने अपने एक्शन और हैरतअंगेज स्टंट से फैंस को हैरान कर दिया था. फिल्म के हर विजुअल ने दिल जीत लिया था. रिलीज के बाद से ही ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ को लेकर जबरदस्त चर्चा थी. माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई जिसका असर बॉक्स ऑफिस के कारोबार पर देखने को मिला.