नाश्ते में अलग-अलग चीजें खाने का मन करता है। हालांकि दिन की शुरूआत कुछ हेल्दी खाने के साथ करनी चाहिए। यानि सेहत और स्वाद दोनों एक साथ होने चाहिए। इसके लिए सूजी का टेस्टी नाश्ता बना सकते हैं। नाश्ते में सूजी रोल बनाकर खाएं। सूजी रोल बनाना बेहद आसान है। आप इसे स्नैक्स टाइम में भी इंजॉय कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को सूजी रोल का स्वाद खूब पसंद आएगा। जानिए सूजी रोल बनाने की रेसिपी।
सूजी रोल तैयार करने के लिए सामग्री:
स्टेप 1- सूजी रोल बनाने के लिए आपको 1 कप सूजी, आधा कप दही, आधा कप पानी, स्वादानुसार नमक, 1 टेबलस्पून ऑयल, स्टफिंग बनाने के लिए आलू और फ्राई करने के लिए तेल चाहिए।
सूजी रोल बनाने की रेसिपी:
स्टेप 2- सूजी रोल बनाने के लिए किसी बर्तन में सूजी डालें और उसमें दही, नमक और थोड़ा सा पानी मिक्स कर घोल बना लें। इसमें कलर के लिए 1 पिंच हल्दी भी डाल सकते हैं। इसे 20 मिनट के लिए फूलने के लिए रख दें।
स्टेप 3- अब जो भी स्टफिंग पसंद हो आलू, पनीर या किसी दूसरी सब्जी की वो तैयार कर लें। स्टफिंग में अपने हिसाब से मसाले और हरा धनिया, हरी मिर्च काटकर डाल लें। स्टफिंग में गाजर, बीन्स, मटर जैसी सब्जियों का भी उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप 4- जब सूजी फूल जाए तो उसमें थोड़ा तेल डालें और मिक्स कर लें। अब किसी नॉन-स्टिक तवे पर भी तेल लगाएं और सूजी के घोल को फैलाकर पैनकेक जैसी शेप दें।
स्टेप 5- अब इसे पलट दें और फिर सिकी हुई साइड में स्टफिंग भरें और इसे रोल की तरह से फोल्ड करते जाएं। अब एक पैन में ऑयल गर्म करें और उसमें रोल को हल्का सुनहरा होने शैलो फ्राई करें। आप चाहें को इन्हें बिना फ्राई किए भी खा सकते हैं। अब रोल को पसंदीदा शेप में काट लें। आप इन्हें बिना काटे भी खा सकते हैं। सूजी रोल को हरी चटनी या सॉस के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

More Stories
2025 की आखिरी एकादशी 30 दिसंबर को:संतान के सुख और सौभाग्य की कामना से किया जाता है पुत्रदा एकादशी व्रत, जानिए व्रत की कथा
Kulhad Chai Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है माटी के कुल्हड़ की चाय, यहां जानें फायदे
सफला एकादशी पर बन रहे कई शुभ-अशुभ योग, पंचांग से जानें राहुकाल का समय