दिल्ली: विश्व चैंपियन भारतीय टीम के सम्मान में पूरा हिंदुस्तान एकजुट है. बारबाडोस की धरती पर दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हराकर रोहित ब्रिगेड ने तिरंगा लहराया था. गुरुवार को भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में क्या बच्चे-जवान, क्या बूढ़े… हर कोई हाथ में तिरंगा लिए ‘हिंद’ के चैंपियन की एक झलक के लिए सड़कों पर उतर गया.तारीख 29 जून 2024… इस दिन टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच, टूर्नामेंट या ट्रॉफी नहीं जीती थी, बल्कि करोड़ों भारतीयों का 11 साल लंबा इंतजार खत्म किया था. नई दिल्ली से टीम इंडिया मुंबई पहुंची, जहां सड़कों पर लाखों फैंस जुटे थे.किसी को चैंपियंस का इंतजार था. मरीन ड्राइव पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था. इससे पहले यह नजारा 1983, 2007 और 2011 में दिखा था, लेकिन साल 2024 में फैंस का क्रेज क्रिकेट को लेकर और भी ज्यादा बढ़ चुका है.खिलाड़ी भी अपने फैन्स की खुशी में शरीक होकर खूब थिरके…विजेता टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की…और उन्हें एक खास उपहार भी दिया

More Stories
Children’s Day 2025: भारत में 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है बाल दिवस?
दाल मखनी रेसिपी (Dal makhani Recipe)
वेज चाउमीन रेसिपी